सदन में छोटे घास की भूमि पर गरीबों को पट्टे का मुद्दा उठाने का संकल्प
जनता दरबार में गरीब हितग्राहियों के लिए अभिजीत शाह ने लिया संकल्प
राजकमल धार्मिक, हरदा।
टिमरनी क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अभिजीत शाह ने खूदिया स्थित अपने निज आवास पर जनता दरबार लगाकर यहां आए अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानी। इस मौके पर उन्होंने संकल्प लिया कि प्रदेश सरकार से गरीब आदिवासी हितग्राहियों के लिए छोटे घास की भूमि पर आवासीय भूमि पट्टा देने का सवाल उठाएंगे। ताकि सरकार को इस बारे में नीति बनाना पड़े।
उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव दौरान संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमें गरीब आदिवासियों को छोटे घास की भूमि पर आवासीय भूमि पट्टा देने का जिक्र था। मगर प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बनी। फिर भी हम सदन में यह मुद्दा उठाकर प्रदेश में सरकार को नीति बनाने की मांग करेंगे। आज प्रदेश में लाखों गरीब आदिवासी बिना भूमि पट्टे के रह रहे हैं। यदि सरकार इस बारे में नीति बनाए तो लाखों गरीब आदिवासी परिवारों का भला होगा।