पीड़िता को न्याय दिलाने सर्व समाज ने सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
हरदा। सेन समाज के जिला अध्यक्ष निलेश सेन के साथ सर्व समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर रैप पीड़िता मासूम को न्याय दिलाने की मांग की। इस ज्ञापन में कहा कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आज तक फरार है। पुलिस प्रशासन द्वारा 10 हजार रूपए का इनाम रखने के बाद अभी तक नहीं पकड़े जाने की समाज ने निंदा करता अनुरोध किया कि आरोपी जहाँ रूका था उनका घर तोड़ने की कार्यवाही की जाए। वहीं आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर प्रकरण फास्टट्रेक कोर्ट में केस चलाया जाए।
घटना उपरांत पीड़िता को खिरकिया से हरदा रिफर करने के स्थान पर सिराली रिफर करने वाले पर कार्रवाई की जाए। खिरकिया में स्थायी महिला चिकित्सक की नियुक्ति, पीड़िता को शासन निधि से मदद और शिक्षा में मदद दी जाए।
यह ज्ञापन सेन समाज के साथ मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पटेल पार्षद, कीर समाज अध्यक्ष संतोष नायर, करणी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत, सिंधी समाज के साथ सेन समाज के सचिव राकेश जांगरे तथा संरक्षक राधेश्याम सेन ने सौंपा।