हरदा। सर्व सेन समाज एवं स्थानीय विधायक डॉ. आरके दोगने ने जिला कलेक्टर आदित्य सिंह को ज्ञापन सौंपकर छीपाबड़ थाना अंतर्गत सेन समाज की मासूम के साथ हुई घृणित वारदात की निंदा की। उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी फांसी की सजा देने की मांग की है।
सर्व सेन समाज के जिला अध्यक्ष निलेश सेन एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा विधायक डॉ. दोगने से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग पर विधायक श्री दोगने ने अपनी विधायक निधि से 20 हजार रुपए तत्काल मंजूर किए गए। वहीं जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने की अनुशंसा की। इस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने रेडक्रॉस सोसायटी से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीमती रानू दशरथ पटेल, जनपद अध्यक्ष खिरकिया, सर्व ब्राह्मण समाज से ओमप्रकाश पुरोहित, लोकेश शर्मा, दीपक शुक्ला, अखिलेश पाराशर, रोहित तिवारी, सिंधी समाज अध्यक्ष तोलाराम असरानी, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत, करणी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत, राजेश पटेल गोयत (पूर्व जाट समाज अध्यक्ष), राहुल पटेल देवास, अनिल मेहरिया, विश्नोई समाज सदस्य सुरेन्द्र विश्नोई, अनिल विश्नोई (खेड़ा), कीर समाज अध्यक्ष संतोष नायर, मुस्लिम समाज से मुन्ना पटेल, दशरथ पटेल, यादव समाज सदस्य शैलेन्द्र यादव, बघेल समाज से प्रमोद बघेल (हिवाला), कहार समाज से कपिल सांकले एवं सर्व सेन समाज के जिला पदाधिकारी राधेश्याम सेन, राकेश जांगरे, आलोक कुशवाह, गणेश श्रीवास, शुभम सेन (खिरकिया), डॉ रमेश चतुरकर, जगदीश मालवीय (टिमरनी), रमेश वर्मा (जिनवान्या), आयुष सेन, सचिन सेन सहित सर्व सेन समाज के जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।