हरदा/ मध्यप्रदेश शासन के निर्णय अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 2024-25 आगामी 18 जून से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार कुम्भारे ने बताया कि 18 जून को स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं शाला के पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शालाओं में विद्यार्थियों को विशेष भोज वितरित किया जाएगा।
स्कूल चले हम अभियान के तहत शाला त्यागी बच्चों का चिन्हांकन कर उनको शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिये बच्चों का पंजीयन स्कूलों में किया जाएगा। इसके बाद आगामी 19 जून को सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जाएगा।
आगामी 20 जून को जिले की सभी शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में ‘‘भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली व प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये प्रेरित करने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।