हृदयभूमि हरदा।
ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवक-युवती पालक परिचय सम्मेलन 2024 आशातीत रूप से सफल हुआ। इसमें 140 सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 17 प्रतिभागियों में रिश्तों की सहमति बनी। इस वृहत आयोजन में सभी सामाजिक बंधुओ के भरपूर सहयोग के लिए सर्वब्राह्मण समाज बेलफेयर सोसायटी संगठन ने आभार जताया।
प्रविष्टियों के लिए समिति गठित
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में प्राप्त प्रविष्ठियां संबंधितजनों को पहुंचाने एवं सहयोग के लिए संगठन ने समिति का गठन किया है। प्रविष्ठिया जमा करने वाले प्रत्याशियों ने परम्परागत ढंग से होने वाले परिचय सम्मेलन से हटकर इस सम्मेलन में हुए कुछ बदलावों को सराहा। इसमें आपसी चर्चा के लिए दिए मंच की प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि जिसे भी सम्पूर्ण डाटा प्राप्त करना है वह अपना परिचय क्रमांक देकर संगठन सचिव से प्राप्त कर सकते हैं।