हरदा/ प्रतिवर्ष 11 जुलाई को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस ‘हेल्दी टाइमिंग एण्ड स्पेसिंग ऑफ प्रेग्नेंसिस फॉर वेल बीइंग ऑफ मदर एंड चाइल्ड’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 1 जून से 11 अगस्त के मध्य विश्व जनसंख्या दिवस अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी की जायेगी। इस हेतु जिला चिकित्सालय में 11 जुलाई से प्रतिदिन नसबंदी शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में प्रति सोमवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में प्रति बुधवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में प्रति गुरूवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया में प्रति मंगलवार को नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि इच्छुक योग्य दम्पत्ति जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित होकर निःशुल्क सेवाएं प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि नसबंदी कराने वाली प्रत्येक महिला को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 300 रुपये तथा पुरूष नसबंदी कराने पर 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते हैं। प्रसव के पश्चात् 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 3000 रूपये और प्रेरक को 400 रूपये दिये जायेंगे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.