हरदा/ जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि टिमरनी अनुविभाग की उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत बरकला, निमाचाखुर्द, खिड़कीवाला, मनियाखेड़ी, गोंदागांवकला, अहलवाड़ा, सन्यासा, लछौरा, गोंदागांवखुर्द व गुल्लास के लिये खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिये ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये है। उन्होने बताया कि इसके लिये उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी, बहुप्रयोजन सोसाइटी के साथ-साथ महिला स्वसहायता समूह अपने क्षेत्र में तथा संयुक्त वन प्रबन्धन की समितियां आवेदन कर सकती है। यह आवेदन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ‘‘राशन मित्र’’ rationmitra.nic.in/newshop पर किये जा सकते है।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post