हरदा/ आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान विभिन्न न्यूज़ चैनल्स प्रसारित होने वाले समाचारों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न न्यूज़ चैनल्स पर प्रसारित समाचारों की मॉनिटरिंग के लिए 4 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रातः 7 से दोपहर 12 शिफ्ट की प्रभारी सहायक प्रबंधक उद्योग सुश्री जूही तिवारी रहेंगी। इनके सहयोग के लिए डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत हरदा संजय मुकाती, सहायक ग्रेड 3 जल संसाधन विभाग श्रीमती दुर्गा देवी राणा तथा सहायक ग्रेड 3 वनमण्डल सामान्य हरदा सुश्री जाहिदा बेगम की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 12 से शाम 6 बजे की शिफ्ट की प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती पूनम यादव रहेगी। इनके सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्टेनो श्रीमती स्वाति यादव, सहायक ग्रेड 3 कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय हरदा सुश्री प्रीति राठौड़ तथा सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत हरदा सुश्री नंदिता सोनी की ड्यूटी लगाई गई है। शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे की शिफ्ट में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख शिव कुमार मंडलोई प्रभारी रहेंगे। इनके सहयोग के लिए सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिये उपयंत्री आरईएस हरदा विष्णु पंवार व उपयंत्री आरईएस हरदा मनदीप किरार व प्रमोद गरेवाल महिला बाल विकास विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक की शिफ्ट में सहायक ग्रेड 3 आरबी सिंह पशु चिकित्सा विभाग, उपयंत्री आरईएस सागर निले व स्वास्थ्य विभाग के सौरभ चिमानिया की ड्यूटी लगाई गई है।