हरदा/ गत दिवस गुरूवार को जिला प्रशासन का एक अहम मानवीय पहलू सामने आया है। इस दिन सुबह कलेक्टर आदित्य सिंह जब सिराली के नगर भ्रमण पर आए तब उन्होंने नगर में एक दिव्यांग को सड़क पर घिसटकर जाते देखा। यह देखकर तत्काल उन्होंने अपना वाहन रोककर सिराली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा को निर्देश दिए कि इस दिव्यांग को आज ही व्हीलचेयर दिलाने की व्यवस्था करें। कुछ ही देर में सीएमओ श्री शर्मा ने ग्राम पोखरनी निवासी दिव्यांग मेवानाथ सपेरा को व्हील चेयर दिलाने की व्यवस्था कर दी। अब मेवानाथ को अब सड़कों पर घिसटना नहीं पड़ेगा।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post
Next Post