September 19, 2024 |
Search
Close this search box.

जप्त वाहन भगाकर ले जा रहे थे वाहन मालिक

वाहन मालिकों पर की कार्रवाई

Hriday Bhoomi 24

हरदा। जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने दिए हैं। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एसडीएम टिमरनी महेश बडोले द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दल गठित किए गए।

दल ने की कार्रवाई   

टिमरनी क्षेत्र के राजस्व दल द्वारा ग्राम छिदगांव मेल में गंजाल नदी के पुल के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 47ए एच 0275 रेत का परिवहन करते हुए पाया गया बगैर रॉयल्टी होने से कोटवार की अभिरक्षा में इस ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय भेजा गया। इसी बीच वाहन मालिक शंकर राजपूत निवासी छिदगांव मेल ट्राली की रेत खाली कर, ट्रेक्टर वाहन भगाकर ले गया।

इसके अलावा एक अन्य ट्रैक्टर वाहन पोखरनी तालाब के पास रेत का अवैध परिवहन करते हुए देखा गया और उसे जप्त कर कोटवार की अभिरक्षा में तहसील कार्यालय भेजा गया। वाहन मालिक आशीष नाई निवासी बघवाड़ रेत खाली कर वाहन भगाकर ले गया। दोनों ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश एसडीएम टिमरनी महेश बडोले ने दिए।

इस पर पुलिस थाना टिमरनी में राजस्व निरीक्षक मोहन ठाकुर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 506 और 34 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में प्रकरण दर्ज कराया है।


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.