हृदयभूमि स्पेशल
इन दिनों प. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात सक्रिय होकर तेज रफ्तार से बंगाल की तरफ बढ़ रहा है। इस चक्रवाती तूफान को पर्यावरण विज्ञानियों ने रेमल नाम दिया है। इसके सक्रिय होने की दिशा आदि का अनुमान लगाकर कोस्टल एरिया में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान रेमल के कारण 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को तट पर लौटने और 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है।
आईएमडी ने कहा कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 27 मई, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कई हिस्से, पश्चिम बंगाल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, पूर्वी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और विदर्भ लग-अलग स्थानों में 27 मई, 2024 को हीटवेव चलने की संभावना जताई है।