जनसेवा में अभिजीत शाह के स्वागत और सम्मान का नहीं थमा सिलसिला
टिमरनी के आवाम का मैं चिर-ऋणी : अभिजीत
प्रदीप शर्मा संपादक
टिमरनी विधायक अभिजीत शाह का चुनाव बाद से स्वागत और सम्मान का सिलसिला अभी थमा नहीं है। लोग उनसे भेंट कर अपना दुखदर्द बांटने चले आते हैं। उन्हें भरोसा है कि जनता दरबार में उनकी सुनवाई अवश्य होगी। किन्हीं कार्यक्रमों में सम्मान तो आम है, मगर विधायक के निज निवास पहुंचकर लोग माल्यार्पण कर सम्मान करते चले आ रहे हैं। विधायक अभिजीत शाह का कहना है कि मैं आम जनता का चिर-ऋणी हूं। साथ में मैं उनका लाड़ला अंकित बाबा हूं। जहां पूरे दिन दरबार खुला है।