हरदा। मध्यप्रदेश विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक अभिजीत शाह (अंकित बाबा) की दिनचर्या इतनी व्यस्त है कि नियमित खान-पान भी जनसंपर्क दौरान या अपने जनता दरबार में ही हो पाता है। सुबह 9 बजे से रात्रि 10-11 बजे तक सतत जनसंपर्क में रहने वाले अभिजीत शाह को जन-जन से जुड़े रहने के संस्कार विरासत में मिले हैं। मकड़ाई राजघराने के युवराज अंकित बाबा का सर्वसुलभ बने रहना ही उनकी लोकप्रियता का मूलमंत्र माना जा सकता है। शाह के साथ लगभग पूरे समय रहने वाले सिराली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नागु पटेल का कहना है कि पूरे दिन लगातार जनसंपर्क करने के बाद भी उन्हें कभी थकान नहीं आती। जबकि सामान्य तौर पर ऐसा निरंतर लोकप्रियता का मूलमंत्र माना जा सकता है। शाह के साथ लगभग पूरे समय रहने वाले सिराली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नागु पटेल का कहना है कि पूरे दिन लगातार जनसंपर्क करने के बाद भी उन्हें कभी थकान नहीं आती। जबकि सामान्य तौर पर ऐसा निरंतर कर पाना लगभग मुश्किल है।