गांव में अटल ज्योति से नहीं मिल रही 24 घंटे बिजली
रात्रि में किसान भी खेत में रहकर सिंचाई नहीं कर सकता
हरदा। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कैलाश सारन (जाट) ने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री को एक पत्र लिखकर गांवों में हो रही बिजली कटौती की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने बताया कि अतरसमा फीडर अंतर्गत ग्राम कोलवां, देवतलाव और बेड़ी इत्यादि में अटल ज्योति विद्युत के तहत थ्री-फेस कनेक्शन पर 24 घंटे बिजली के स्थान पर रात्रि में मात्र 7-8 घंटे बिजली मिल रही है। इससे दिन में गांवों की आटाचक्की आदि को बंद रहना पड़ता है। वहीं इन ठंडी रातों में किसान का रातभर खेत में रहकर अपने विद्युत पंपों से सिंचाई करने में भी समस्या है। इसलिए रबी फसल और गांव की समस्या देखते हुए कंपनी द्वारा 24 घंटे आपूर्ति की जाए।