टिमरनी अजाक्स ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की
हृदयभूमि, टिमरनी।
अजाक्स संगठन की टिमरनी ब्लॉक इकाई द्वारा विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। इसमें पदोन्नति में आरक्षण, पुरानी पेंशन बहाली, रिक्त पड़े बैकलॉक पदों पर भर्ती, एससी-एसटी के विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति तथा स्थानीय समस्याओं में टिमरनी नगर में भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना, वनांचल में निवासरत एससी एसटी के लोगों को वन अधिकार पट्टे प्रदान करना, ब्लॉक स्तर टिमरनी पर कन्या महाविद्यालय छात्रावास खोलना तथा विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करना।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष तुकाराम चौरे, उपाध्यक्ष अजय भदोरिया, सचिव राजेश धुर्वे, कोषाध्यक्ष दिनेश सांगुल्ले तथा सदस्य दुर्गेश मंडराई, हीरालाल चौहान,जिला महासचिव कैलाश बिलारे,योगेश वामनकर अश्विनी चौहान आदि उपस्थित रहे।