June 16, 2025 |

अंडर 15, अंडर 18 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल आज

खिलाड़ियों को आयु संबंधित प्रमाण पत्र लाना होगा

Hriday Bhoomi 24

हृदयभूमि हरदा।

ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले अंडर 15 एवं 18 आयु के पुरूष वर्ग की ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। यह ट्रायल 26 अक्टूबर 2024 को स्थानीय नेहरू स्टेडियम प्रांगण में होगा। इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ी को जन्म प्रमाण पत्र, आधार, अंक सूची की छाया प्रति लाना अनिवार्य है।

इसकी कट ऑफ डेट इस प्रकार है-

U_15___01/09/2009
U_18___01/09/2006

चयनित टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट मे जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। यह ट्रायल नेहरू स्टेडियम हरदा में सुबह 9 बजे से अंडर 15 वर्ग और दोपहर 2 बजे से अंडर 18 वर्ग की आयोजित की जाएगी। इसमें हरदा ज़िले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हो सकते है। यह जानकारी एसोसिएशन के मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी ने दी।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.