हरदा। सर्वब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी हरदा द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों और उनके पालकों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूज्य संत श्री सुदेश जी शांडिल्य विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने आशीर्वाद उदबोधन में ब्राह्मण को तिलक-चोटी एवं जनेऊ धारण के साथ संध्या वंदन को पुनः आचरण में लाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में गजानन शनिधाम से पधारे महामंडलेश्वर 1008 दादु महाराजश्री ने अपने उदबोधन में परिचय सम्मेलन की आवश्यकता एवं महत्व पर चर्चा कर इसे ब्रह्मयज्ञ की संज्ञा दी। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे संतश्री का पूजन अध्यक्ष रजनीश शर्मा, सचिव उदय बेलापुरकर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस लगभग 50 प्रतिभागियों का परिचय मंच से दिया। इसमें 20 परिवारों के बीच रिश्तों की सहमति बनी। समारोह में समाज की महिला अध्यक्षों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में अतिथियों के साथ पं. संजय शांडिल्य, अशोक पाराशर, आरसी तिवारी, राकेश जोशी, प्रवीण काशिव, सुभाष पस्टारिया, रचना दुबे, दिनेश मिश्रा तथा पं मदन समिति के महिला पदाधिकारियों में श्रीमती ज्योति दुबे ,नेहा अवस्थी प्रीति गुहा दर्शना पांडे ज्योति तिवारी ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम का संचालन पं. प्रफुल्ल दुबे, कीर्ति तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ . एल.एन.पाराशर ने किया। यह जानकारी सोसायटी के मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने दी।