प्रदीप शर्मा संपादक
अब हमार बारी है, छुटवा छोड़, ई चुनाव अब हमई लड़ेंगे।
ऐसा लगता है कि हालिया लोकसभा चुनाव में अपने राज्य बिहार में इंडी गठबंधन के साथ बुरी तरह हारने के बाद खांटी राजद नेता लालू प्रसाद यादव के मन में भी राजनीतिक भूचाल आ गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो पूर्णिया में होने जा रहे लोकसभा के उपचुनाव में आरजेडी और जेडीयू के बीच घमासान होने की संभावना है। लंबे समय से यह सीट जदयू के कब्जे में है। यहां अभी केवल दो प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है। इसमें लालू का नाम भी सामने आ रहा वहइसमें लालू का नाम भी सामने आ रहा है।