हृदयभूमि, हरदा।
वृक्ष न केवल प्रकृति के जीवंत प्रमाण है बल्कि जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक हैं। वृक्ष नहीं होंगे तो पृथ्वी पर जीवन नहीं होगा। पृथ्वी पर जीवन नहीं होगा तो वृक्ष भी नहीं होंगे। वृक्ष जीवन के लिए सबसे आवश्यक मिट्टी का संरक्षण, प्राण वायु ऑक्सीजन का विसर्जन, और हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कर प्रकृति और पर्यावरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। आज धरती पर पेड़ों की घटती चिंता का विषय है। इसलिए आवश्यक है कि हम पेड़ों को बचाएं साथ में वैकल्पिक पौधरोपण भी करें। इस तारतम्य में ब्राह्मण समाज हरदा के नवाचार में वृक्षमित्रों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हर शनिवार वृक्ष मित्रों का सम्मान किया जाएगा।
समिति का गठन
यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने बताया कि सर्वब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने समिति गठित की है। जिले के वृक्षमित्रों का समिति के माध्यम से चयन किया जाएगा समिति में श्रीमती ज्योति तिवारी पंडित राजेश जोशी पंडित हरिनारायण जोशी एवं श्रीमती कीर्ति तिवारी रहेगी ।