क्या हो गर शिवराज के गढ़ में चुनौती देने आएं दिग्गी राजा
सीएम को घेरकर राजनीतिक दिशा बदलने की होगी कवायद
भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव होने में ज्यादा समय शेष नहीं है। इसलिए बड़े नेताओं ने अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।
किस पार्टी का कौन बड़ा नेता किस सीट से चुनाव लड़ाने के नफा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं यह भी किस बड़े नेता को घेरा जाए। ताकि प्रदेश की राजनीतिक दिशा बदल सकें। शायद इसलिएआलाकमान के इशारे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया को बड़ा संकेत दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घेराबंदी करने श्री सिंह को लाया जा सकता है। बीते चुनाव में श्री सिंह की जिस तरह अनदेखी कर कमलनाथ को सामने लाए थे वह सबके सामने है। अतः चुनाव में यह दांव चलने से श्री सिंह की जीत होगी या हार से पार्टी को मतलब नहीं है। असली मकसद शिवराज को घेरना है।