प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में हरदा जिले के 84 ग्राम चयनित
जनजातीय आबादी वाले ग्रामों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा
हरदा/ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार जनजातीय आबादी वाले ग्रामों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित किया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा हरदा जिले के कुल 84 ग्रामों को प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है। इसमें हरदा विकासखण्ड के 15, टिमरनी के 36 व खिरकिया के 33 ग्राम शामिल है। प्रत्येक ग्राम को विकास कार्यों के लिये 20 लाख रूपये की राशि आवंटित की जाएगी जोकि ग्राम स्तरीय समिति के अनुमोदन से खर्च की जा सकती है। इन ग्रामों में कराये जाने वाले विकास कार्यों की कार्य योजना जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित कर प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। बुधवार को आदि आदर्श ग्राम योजना से संबंधित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के लिये कार्य योजना तैयार करने हेतु अद्यतन जानकारी भेजने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, उचित मूल्य की दुकान, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, पेयजल सुविधा, सीसी रोड, वन विकास तथा जल संरक्षण के कार्य कराए जाएंगे।