हरदा/ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हरदा जिले में पौधारोपण का कार्य लगातार जारी है। बुधवार शाम तक 2.03 लाख पौधे हरदा जिले में इस अभियान के तहत लगाये जा चुके हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि अब तक 81 हजार 271 नागरिकों ने पौधरोपण कर उसके फोटो वायुदूत एक पर अपलोड कर दिए हैं।
इस तरह हरदा जिला फोटो अपलोड करने के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। दूसरे स्थान पर 57587 फोटो अपलोड के साथ उज्जैन जिला द्वितीय तथा 50409 फोटो अपलोड के साथ बैतूल तृतीय स्थान व 44229 फोटो अपलोड कर नर्मदापुरम् प्रदेश में चौथे स्थान पर है।