बड़ी खबर : स्कूलों में गुरू पूर्णिमा मनाने के आदेश जारी
दो-दिवसीय होगा गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम
हृदयभूमि, भोपाल।
मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 16 जुलाई को एक परिपत्र जारी कर आगामी 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा उत्सव सभी शासकीय स्कूलों में मनाने के आदेश दिए हैं। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह ने लोक शिक्षण विभाग, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह परिपत्र जारी किया किया है।
इसमें कहा है कि 20 जुलाई 2024 को स्कूलों में प्रार्थना सभा पश्चात प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाला जाए। इसके साथ ही शालाओं में प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव पर विषय पर निबंध लेखन जैसी गतिविधियां की जाएं।
इसके दूसरे दिन 21 जुलाई 2024 को गुरू पूर्णिमा के दिन विद्यालयों में वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना, गुरू वंदना एवं दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर गुरूजनों, शिक्षकों का सम्मान किया जाए। शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा गुरु संस्मरण पर संभाषण हो। विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में यथासंभव साधु संतों, गुरूजनों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों, आमजनों को भी आमंत्रित किया जाए। इस प्रकार दो दिवसीय कार्यक्रम किए जाएं।