September 17, 2024 |
Search
Close this search box.

आज भाजपा की चुनाव तैयारी बैठक में क्या होंगे फैसले

चुनाव की रणनीति बनेगी, बंटेगे दायित्व

Hriday Bhoomi 24

Meeting for BJP’s election preparations today. The focus will be on formulating election strategies.

हरदा। आगामी माह होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 में बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निवृतमान सांसद दुर्गादास उईके को एक बार फिर टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। इस चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने हरदा जिले की दोनों विधान सभा सीटों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में देश के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव को लेकर बैतूल-हरदा-हरसूद सीट पर चुनावी रणनीति तैयार कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएंगे।

संभाग प्रभारी आएंगे 

भाजपा की होने वाली बैठक में जिले और संभाग के प्रभारी विशेष रूप से आएंगे। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि बैठक में राजेश सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी पंकज जोशी, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

विधानसभावार हरदा टिमरनी में बैठक 

जानकारी के अनुसार 20 मार्च बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से यह बैठक होगी। वहीं हरदा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक दोपहर 12:30 बजे हरदा विधानसभा चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक जिला भाजपा कार्यालय कमल कुंज हरदा में आयोजित की जा रही है।

इसी तरह टिमरनी विधानसभा की बैठक दोपहर 3:00 बजे, टिमरनी विधानसभा कोर कमेटी की बैठक अपराह्न 4:00 बजे से होगी। इसी प्रकार टिमरनी विधान सभा प्रबंध कमेटी की बैठक यूथ जंक्शन विधानसभा चुनाव कार्यालय टिमरनी में आयोजित की जा रही है।

दायित्व बंटवारा होगा 

इस तरह बैठक में हर स्तर पर चर्चा कर कार्य बंटवारा होगा।यही वजह है कि चुनाव तैयारी संबंधी इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी जिलास्तरीय, मंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

तैयारी में आगे भाजपा 

भाजपा ने जहां एक ओर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर विभिन्न सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले ही यहां भाजपा ने जिला स्तर पर वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था। इसमें नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चंद्र वशिष्ठ द्वारा भाजपा की सदस्यता लेकर माहौल में सरगर्मी ला दी। इसके ठीक बाद अब पार्टी की चुनाव तैयारी संबंधित बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को बूथ लेवल पर कार्य दायित्व सौंपे जा सकते हैं। 

बनेगी चुनावी रणनीति 

राजनीतिक स्तर पर माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों विधानसभा सीट पर मामूली मतों से हार को देखते हुए इस बड़े चुनाव में भाजपा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी। इस मान से पार्टी जिन बूथों पर मतों में पिछड़ी रही, वहां मतदाताओं की नाराजगी संबंधित कारणों पर विचार कर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यहां ऐसे नागरिकों पर फोकस किया जाएगा जिन्हें केंद्र व राज्य सरकार की आवास, स्वास्थ्य आदि संबंधी योजनाओं का लाभ मिला है। इस तरह केंद्र के चुनाव पार्टी कोई मौका नहीं छोड़ेगी यह स्पष्ट नजर आता है।

कांग्रेस को भारी न पड़ जाए लेटलतीफी 

जहां एक ओर भाजपा अपनी चुनाव संबंधी सारी तैयारी समय से कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस बड़े चुनाव की तैयारी करने में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि विधानसभा चुनाव में जीत की खुमारी से कांग्रेस उबर नहीं पाई तो, इसका दुष्परिणाम लोकसभा चुनाव में सामने आ सकता है।

बैठक भी नहीं 

 अभी तक कांग्रेस द्वारा मंडल स्तर, ब्लाक स्तर या वार्ड स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की कोई बैठक हुई है। और न ही जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन तो दूर एक बैठक का भी आयोजन नहीं किया है। इधर संभाग स्तर से भी किसी संगठन पदाधिकारी ने आकर जिला, मंडल स्तर के पदाधिकारियों को कोई दायित्व सौंपे। महीने दो महीने में एकाध बार कोई बयान जारी कर राजनीति करने वाले नेताओं को किसानों या अन्य तबके के बीच जाने की फुरसत नहीं दिखती।


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.