हृदयभूमि, हरदा।
प्रदेशस्तर पर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में प्राप्त वेटेज स्कोर के आधार पर हरदा जिला, प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है । कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि 1 से 31 मई के बीच प्राप्त शिकायतों के निराकरण के आधार पर शासन स्तर से जिलेवार रैंकिंग जारी की गई है। इसमें हरदा जिले का वेटेज स्कोर 81.45 के साथ जिले को “ए” ग्रेड प्राप्त हुई। जबकि द्वितीय स्थान पर 80.91 वेटेज स्कोर के साथ बड़वानी जिला रहा है तथा 80.17 वेटेज स्कोर के आधार पर अलीराजपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा है।
इसके अलावा शासन स्तर से सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के आधार पर जारी की गयी पुलिस की जिलेवार ग्रेडिंग मे हरदा जिला ए ग्रेड प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा है। हरदा जिले का वेटेज स्कोर 86.12 है। प्रथम स्थान पर प्रदेश का पांढुरना जिला रहा है, जबकि द्वितीय स्थान पर अनूपपुर जिला रहा है।