हरदा/ विधानसभा निर्वाचन के लिये गत 17 नवम्बर को मतदान में वोट डालकर ईवीएम का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कायमी की गई है। जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद दिलावर खान ने वार्ड क्र. 22 में स्थित बूथ क्रमांक 121 शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला लाल स्कूल हरदा में अपना वोट डालकर उस इवीएम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को थाना कोतवाली हरदा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.