चुनाव में सट्टा बाजार भी कांग्रेस को मान रहा पीछे
मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए नहीं मिल रहा अपेक्षित भाव
मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक सर्वे का दावा कर लिस्ट ही जारी कर दी है। जिसमें हरे, नीले और पीले निशान वाली सीटें बताकर भाजपा के पिछड़ने और कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत दिए हैं। ऐसे तमाम दावों के अलावा अन्य मैदानी स्थिति पर राजनीतिक विश्लेषक ही नहीं सट्टा बाजार की भी निगाहें लगी हैं।
सूत्रों के अनुसार सट्टा बाजार ने भी मान लिया है कि इस बार प्रदेश में बाजी एकतरफा नहीं बल्कि बराबर की है। दो-चार सीटों के उलटफेर से यहां सरकार बनाने की स्थिति बन सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि हंग असेंबली बनने पर हालात पिछले चुनाव जैसे हो सकते हैं।
– बहरहाल सूत्रों की मानें तो फलोदी बाजार में मध्यप्रदेश में सरकार बनने के लिए बीजेपी को 115 से 117 सीट के लिए 1 रुपए पर 1 रुपए तथा कांग्रेस को सवा रुपए का भाव मिल रहा है।तथा कांग्रेस को 114 से 116 सीट पर सवा रुपए का भाव मिल रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अधिक भाव देने के मायने यह लगाए जा रहे हैं कि इसकी सरकार बनने की गुंजाइश कम है।