हरदा। केंद्र सरकार जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के लिए एक ऐप “मेरा बिल-मेरा अधिकार” लाई है। यह डाउनलोड करने पर आपको लाखों, हजारों के साथ एक करोड़ तक का ईनाम मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इनवॉयस इन्सेन्टिव स्कीम के मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत 1 सितंबर से की है। इसमें खरीदार अपने जीएसटी बिल ऑनलाइन जमा करें तो एक करोड़ रुपये, अन्य पुरस्कारों में हर महीने 800 लोगों को 10-10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं 10 लोगों का चुनाव कर 10 लाख व 1 करोड़ का बंपर इनाम तिमाही आधार पर मिलेगा।
इसका लाभ पाने “मेरा बिल मेरा अधिकार” ऐप अपने फोन में गूगल प्ले पर या आधिकारिक साइट “वेब.मेराबिल.जीएसटी.जीओव्ही.इन” से अप्लाई करें। इसका लाभ पाने हेतु ग्राहक को अपने जीएसटी बिल, कम से कम 200 रुपये के बिल डाउनलोड करेंगे। यह योजना गुजरात, असम, हरियाणा, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव, दादर नगर हवेली और पुडुचेरी में है।