गजेंद्र राजपूत, स्पेशल कॉरस्पांडेट।
बैतूल पुलिस ने सीएम डाॅ. मोहन यादव के दौरे से पहले एक कबाड़ी के यहां विस्फोटक जखीरा जप्त करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी निश्चल झारिया ने नर्मदापुरम से बमनिरोधी दस्ता बुलाया है। इस मामले की जांच में आमला एयरफोर्स की टीम भी जुटी है।
जानकारी के अनुसार बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर दादा धुनी वाले कुटी के पीछे पुलिस ने छापा डालकर एक कबाड़ी की दुकान से लगभग 25 विस्फोटक बम बरामद किए हैं। इसमें से जिंदा और कुछ बम निष्क्रिय बताए गए हैं। यह विस्फोटक सामग्री तब मिली जब यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित था। इसलिए मामले की सूक्ष्म जांच करने कोतवाली पुलिस सहित एएसपी और एसडीओपी अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंच गए हैं। इन बमों की जांच करने नर्मदापुरम से बीडीएस (बम डिफ्यूजल स्काड) बुलाई जा रही है जो कि इस बात का खुलासा करेगी कि ये बम कितने प्रभावशाली है और कितने जिंदा और कितने केवल खोके हैं।
– सतर्कता बरत रही पुलिस –
फिलहाल सतर्कता के तौर पर पुलिस ने आसपास के सभी मकान में रहने वालों के मकान खाली करके बाहर जाने को कह दिया है। वहीं इस रोड केे साथ आसपास का इलाका सील कर दिया है। इस बात की पूरी पड़ताल की जा रही है कि ये बम कबाड़ी के पास कहां से आए थे। और इनका क्या उपयोग होने वाला था। क्या कोई बड़ी घटना की तैयारी थी या कुछ और उद्देश्य था इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। पर कबाड़ी के यहां बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।