अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का होली मिलन समारोह 25 मार्च को
मतदाताओं को प्रेरित करने संबंधी कार्यक्रम भी होंगे
हरदा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा कमलेश पाटीदार ने बताया कि आईटीआई हरदा के पास स्थित मैदान में “होलिका दहन” कार्यक्रम 24 मार्च को रात्रि में तथा “होली मिलन समारोह” 25 मार्च को सुबह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ एवं अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
*सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए निर्देश*
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार शाम को लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दो-तीन बार आवश्यक रूप से भ्रमण कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों तक जाने वाले पहुंच मार्ग की स्थिति भी भ्रमण के दौरान देख लें। साथ ही यह भी देखें कि मतदान केंद्र में मतदाता के आने और जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे हैं कि नहीं। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा भी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल व्यवस्था, मतदाताओं के बैठने के लिए शेड की व्यवस्था, मतदान केंद्र में दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था भी देखें और भ्रमण उपरांत अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों के संबंध में रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सिंह ने एक-एक सेक्टर अधिकारी से उनके क्षेत्र के और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी विस्तार से ली।
*लोकसभा निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारी अग्रिम कार्य योजना बनाकर कार्य करें*
*कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए निर्देश*
हरदा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें और उसी के अनुसार सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नागार्जुन बी. गोड़ा और वन मंडल अधिकारी अनिल चोपड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी अपनी शाखा से संबंधित प्रतिदिन किए गए कार्य की प्रगति की संक्षिप्त दैनिक जानकारी नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में दें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को कम से कम दो-दो बार ट्रेनिंग जरूर दिलाई जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी को मतदाता जागरूकता गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन मंडल अधिकारी एवं लोक सेवा प्रबंधक को नेटवर्क विहीन शैडो एरिया चिन्हित कर वहां के लिए रनर्स की नियुक्ति करवाने के लिए कहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों के फोटो युक्त परिचय पत्र बनवाने के निर्देश भी बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नियुक्त किए गए मतदान दलों को मतदान से एक दिवस पूर्व मतदान केंद्र पहुंचने पर उनके लिए वहां रात्रि विश्राम, भोजन और अन्य आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने वाहन शाखा के प्रभारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में आवश्यकता अनुसार वाहनों की डिमांड तैयार कर लें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए के लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर वाहन पार्किंग के लिए भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष पाटिल को दिए।
*जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं*
*जिला स्तरीय “स्वीप” समिति की बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने दिए निर्देश*
हरदा 19 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 26 अप्रैल को जिले में मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए जिला विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं । यह निर्देश जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा था, वहां मतदाता जागरूकता गतिविधियों के मामले में विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, सेल्फी और शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को इन कार्यक्रमों से जोड़ें तथा उन्हें आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने बैठक में निर्देश दिए कि महाविद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में नही जुड़े हैं, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने की तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को फोटो युक्त परिचय पत्र वितरित किए जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकासखंड स्तरीय स्वीप समिति की बैठक जरूर लें, और उन्हें मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रेरित करें।
सीईओ श्री सिसोनिया ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करें । उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं का माल्यार्पण कर मतदान केंद्रों पर स्वागत करें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक शाखाओं एवं पेट्रोल पम्पों पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स, बैनर और पोस्टर लगवाएं। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनवाने के लिए भी कहा।