हरदा। आगामी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। श्रमिक आदिवासी संगठन एवं समाजवादी जनपरिषद गत डेढ़ दशक से अपने गांव, आंगन सभी खाली पड़ी जमीन को हराभरा करने में लगा हुआ है। इस अभियान में हरियाली के प्रति लोगों में जागरूकता लाने संगठन द्वारा गांवों में पौधों की कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। ताकि लोग अपने आसपास पौधों का रोपण करें।
*हरियाली अभियान कार्यक्रम*
– 3 अगस्त, शनिवार कायदा (टिमरनी, हरदा)-6 अगस्त, मंगलवार, चिचोली जिला बैतूल
– 8 अगस्त, गुरुवार, शाहपुर जिला बैतूल
-12 अगस्त, सोमवार, चोपना जिला बैतूल