September 19, 2024 |
Search
Close this search box.

उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के इंतजाम करें

कलेक्टर ने दिए निर्देश

Hriday Bhoomi 24

हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि गेहूँ व चने के लिये बनाये गये सभी उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिये पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ बैठने के लिये शेड व टेंट के साथ-साथ कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, उपसंचालक कृषि संजय यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी व सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया के साथ-साथ नाप तौल निरीक्षक व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंखा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, ग्रेडिंग मशीन जैसे सभी आवश्यक उपकरण रखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने उपार्जन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिये।

*3 कृषक उत्पादक कंपनियों को उपार्जन कार्य का दायित्व सौंपा गया*
हरदा/ रबी विपणन वर्ष 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन नीति में कृषक उत्पादक संगठन/कंपनी को उपार्जन कार्य प्रदाय किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि कार्यालय में प्राप्त 8 कृषक उत्पादक कंपनी के आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनका जिला उपार्जन समिति के सदस्यों द्वारा अवलोकन करने पर 3 कृषक उत्पादक कंपनी क्रमशः एम्ब्रोसिया सीड प्रोड्यूसर कंपनी लिमि. हरदा, एरोस सीड एंड बायोटेक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमि. हरदा एवं एग्रीनिको फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमि. हरदा का विगत वर्ष 1.00 करोड़ रू से अधिक का टर्नओवर एवं उपार्जन नीति के प्रावधान अनुसार पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराये गये। कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में इन 3 कृषक उत्पादक कंपनियों को रबी विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जन कार्य सौंपे जाने का अनुमोदन किया गया है।

*टिमरनी वेयरहाउस के शाखा प्रबन्धक को अटैच करने के दिये निर्देश*

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि टिमरनी क्षेत्र के शाखा प्रबन्धक व सहायक गुणवत्ता नियंत्रक रोहित पटेल की संदिग्ध गतिविधियों और कार्य में लापरवाही को ध्यान में रखते हुए आज ही उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया जाए। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने श्री पटेल को निलंबित करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिये। 

*ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न*

हरदा/ लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संपन्न रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के अलावा हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी तथा एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

*अब चुनाव में मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी मिलेगी पोस्टल बैलेट से वोट करने की सुविधा*

*भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में माना*

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने गत दिवस अधिसूचना जारी कर पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो। चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना प्राधिकार पत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। 

 


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.