हरदा। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई हरदा के द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पेंशनरो की समस्याओ के निराकरण समन्धित 15 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राजयपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा क़ो ज्ञापन सौपा गया।इस अवसर पर प्रदेश मिडिया प्रभारी आर बी सगर एवं संभागीय अध्यक्ष जी आर गौर विशेष रूप से उपस्थित थे।जिला अध्यक्ष पी सी पोर्ते ने बताया की प्रांतीय संगठन के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में पेंशनरो की लंवित समस्याओ के निराकरण हेतु ज्ञापन दिए जा रहे है। जिसमे धारा 49 क़ो विलोपित करना, विगत बर्षो के 8 माह का एरियर्स, अर्जित अवकाश, 30 जून /31 दिसम्बर क़ो सेवानिवृत शिक्षक /अधिकारी कर्मचारियों क़ो न्यायालय न जाकर सीधे एक वेतनवृद्धि देने, आयुषमान योजना का लाभ, जैसे अनेक बिंदु सम्मलित है।ज्ञापन देते समय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी मुकाती, संभागीय उपाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर, कोषाध्यक्ष हरिराम मंडरई, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार बाँके, महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी मालती पालीवाल, सदस्य किरण कुमरे बलराम सेंगवा, जी एस कलम, रुपनारायण ठाकुर, मेहताप सिटोले, सैयद अख्तर अली, पी. सी. यादव, दिलीप सोनाली, एम. एम. पाटिल, गोकुल प्रसाद धनगर, रमेश कुशवाह, सहित अनेक पेंशनर उपस्थित थे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post
Next Post