हरदा। चुनाव तो आनी-जानी है, ये दुनिया बड़ी दीवानी है, मगर इसकी हवा लग जाए तो बड़े-बड़े पड़िहार की झाड़नी भी काम नहीं आती। कुछ ऐसा ही हुआ। एक नेताजी को कुछ ऐसी हवा लगी कि वो नगर को छोड़कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में हवाई हो गए। मगर हवा के थपेड़ों का कोई भरोसा नहीं। ये लग जाए तो ‘बड़े-बड़े बाबाओं’ के दरबार में भी कोई झाड़नी नहीं लग पाती और झाड़ को झुमते हुए ही वापस घर लाना पड़ता है।
– बताते हैं कि चुनाव के दौरान केसरिया मफलर से तीन रंग वाला गमछा डालकर
कांट्रेक्ट पर एक हार्वेस्टर यहां लाया गया। मगर वह किस खेत की कटाई करेगा यह किसी को नहीं पता। हां यह जरूर है कि इसे चलाने वाले को झाड़नी लगा-लगाकर लोग सोच रहे हैं कि अब सही कटाई होगी।
Disclaimer : this post does’nt relatated with politics, it’s only funny.