मध्यप्रदेश में एक साल में हुए 54,432 हादसे हो चुके हैं। देश में सड़क हादसों की वजह से लाखों लोगों की मौत होती है। इनमें ज्यादातर मौतों की वजह ओवर स्पीड ड्राइविंग है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि देश में 75 फीसदी हादसे स्पीड लिमिट क्रॉस करने से होते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, साल 2022 में, 72.4 फीसदी सड़क हादसों की वजह ओवर स्पीडिंग है, जबकि 75 फीसदी से ज्यादा मौतें स्पीड लिमिट क्रॉस करने से होती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक से होने वाले हादसों में 50 हजार से अधिक लोग मारे गए क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था । इसमें बताया गया है कि 35,692 लोग बाइक चलाते समय मारे गए, जबकि 14,337 लोगों की जान बाइक पर पीछे बैठने पर हुई। देश में सबसे अधिक हादसे तमिलनाडु में हुए थे। साल 2022 में 64,105 सड़क हादसे हुए।