आज शाम हरदा जेल में फाग गीत सुनाएंगे सुदीप मिश्रा
गीत संगीत कार्यक्रमों से कैदियों पर होता है सकारात्मक मानसिक प्रभाव।
हरदा। आगामी 25-26 मार्च को होली एवं धुलेंडी के उपलक्ष्य में स्थानीय जेल में संगीतमय फाग गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 मार्च को अपराह्न 4 बजे होगा। इसमें क्षेत्र के मशहूर गायक सुदीप मिश्रा अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुति देंगे। इस दौरान जिला जेल में होली के पूर्व फाग गीत, भजन और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर जेलर प्रभात कुमार सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहेगा। ज्ञात रहे कि ऐसे संगीतमय भजनों और गीतों का आयोजन जेल में रहने वाले कैदियों पर काफी सकारात्मक मानसिक प्रभाव होता है, और वे कुछ दिन प्रसन्न रहते हैं।