क्या फिल्म अभिनेत्री राजसभा सांसद बन सदन की शोभा बढ़ाएंगी
जया बच्चन को जवाब देने भाजपा को मिला सुझाव
प्रदीप शर्मा संपादक हृदयभूमि
राज्यसभा अध्यक्ष एवं उपराष्ट्रपति जगदीश धनगर का अपमान करने पर राज्यसभा सांसद श्रीमती जया अमिताभ बच्चन की देश मेंं छवि अब नायिका वाली नहीं रही। सदन में श्रीमती बच्चन के तेवर इतने उखड़े हुए थे कि उन्होंने अध्यक्ष द्वारा उन्हें श्रीमती जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर आपत्ति जताई। यह तो उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा अध्यक्ष श्री धनकर का कमाल था कि उन्होंने श्रीमती बच्चन की राज्यसभा सदस्यता संबंधी दस्तावेज दिखाकर कह दिया कि मैडम यही है रिकार्ड में ।
बहरहाल जिस प्रकार उन्होंने अध्यक्ष के बोलने की टोन का सवाल उठाते हुए खुद की टोन नहीं संभाली/उससे मामला और बिगड़ गया। बाद में जया को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामे की कुछ तैयारी भी की। मगर मामला टांय टांय फिस्स हो गया।
अब भीतरखाने से कुछ खबरें या बातें सामने आ रहीं हैं। यदि ऐसा कुछ हुआ तो राज्यसभा के सदन में *अमिताभ बच्चन, जया और रेखा* स्टारर फिल्म *सिलसिला* का भी क्लाइमेक्स सीन सामने आने वाला है।
वह इसलिए कि राज्यसभा को उच्च सदन माना जाता है। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से बुद्धिजीवी लोगों को चुनकर लाया जाता है। इसलिए जया के तेवरों का जवाब देने कुछ तैयारी हो सकती। इसमें भाजपा की ओर से सदन में फिल्म अभिनेत्री रेखा को लाने पर भी विचार करने का सुझाव है। वर्तमान समय भी रेखा की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं है। ऐसी स्थिति में यदि भाजपा द्वारा ऐसा खेला हुआ तो जया को सदन में बैठ पाना बहुत मुश्किल होगा।